रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में देर शाम जमकर बारिश हुई। इस दौरान बलौदाबाजार के पहंदा गांव में गुरुवार दोपहर करीब 3-3.30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से प्रतीक कोसले (26) की मौत हो गई। वे बारिश से बचने के लिए पुराने आंगनबाड़ी भवन के पास 8 बच्चों के साथ रुके थे। बिजली गिरने से प्रतीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 बच्चे घायल हुए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की बात कही। तहसीलदार राजू पटेल ने घटना की जानकारी दी। सभी घायल पहंदा गांव के ही रहने वाले हैं।
आकाशीय बिजली से महिला की मौत
कोरबा के हसदेव नदी किनारे स्थित जंगल से लकड़ी लेने गई 30 वर्षीय महिला सविता मांझी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्राम जोगियाडेरा कोहड़िया बालकोनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अपनी देवरानी के साथ लकड़ी लेने गई थी। इसी दौरान मौसम खराब होने से आकाशीय बिजली गिरी। इसकी जद में आकर सविता की मौत हो गई। एक हफ्ते में कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक बकरियां मारी गई हैं।