विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के सभी दिग्गज चुनावी समर में उतर चुके हैं। परिवर्तन यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर 30 सितंबर को पहुंचेंगे। बिलासपुर में यात्रा का समापन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही कई अन्य विषयों पर मंथन करने के लिए गुरुवार को रायपुर पहुंच रहे हैं।
प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ वे लगातार पांच घंटे तक मंथन बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे चुनाव के लिहाज से आगामी रणनीति तय करेंगे। साथ ही घोषणा पत्र के ड्राफ्ट और कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा किए जाने के संकेत हैं।
दरअसल, अमित शाह गुरुवार को 12.45 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से लगभग एक बजे विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। शाह पूरे समय प्रदेश कार्यालय में ही रहेंगे। यहां से वे शाम को लगभग 8 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-