नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। फाइनल मैच में उतरते ही विराट कोहली अपने एक बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे।
भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक तीन फाइनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में ट्रॉफी अपने नाम की है। विराट कोहली का वनडे वर्ल्ड कप में ये दूसरा फाइनल मुकाबला होगा। इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच खेला था। इसी के साथ वह भारत के लिए वर्ल्ड कप में 2 फाइनल मुकाबले खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान और हरभजन सिंह वर्ल्ड कप में 2 फाइनल मैच खेल चुके हैं।
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस सीजन तीन शतक लगा चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 117 रनों की पारी खेली। वनडे क्रिकेट में उनका ये 50वां शतक था। इसी के साथ वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक 711 रन बनाए हैं।