नई दिल्ली। विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बोल्ड मारा. कोहली का यह टूर्नामेंट का छठा अर्धशतक है. कमिंस अब तक 2 विकेट ले चुके हैं. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने 47 रन बनाए.
Read More : IND Vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, टीम इंडिया ने 2 ओवर में बनाए 13 रन…
टीम के 3 विकेट 81 रन पर गिर गए थे. इसके अलावा शुभमन गिल 4 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर चलते बने. टीम इंडिया 12 साल बाद खिताब जीतने की दहलीज पर खड़ी है. भारतीय टीम लगातार 10 मुकाबले जीतकर नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल के लिए मंच पूरी तरह सज चुका है. इस मुकाबले को देखने स्टेडियम में रिकॉर्ड 1 लाख 30 हजार दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया है. फाइनल जंग के लिए भारतीय टीम होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है.
Read More : IND Vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, टीम इंडिया ने 2 ओवर में बनाए 13 रन…
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहले बैटिंग के लिए बुलाया है. भारत की टीम का स्कोर छह ओवरों के बाद 40 रन है. इस वक्त रोहित शर्मा तेजी से रन बना रहे हैं. शुभमन गिल महज चार रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. रोहित शर्मा के बाद नए बैटर श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए हैं.
Read More : IND Vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, टीम इंडिया ने 2 ओवर में बनाए 13 रन…
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में भिड़ रही हैं. इससे पहले दोनों का आमना सामना साल 2003 में हुआ था जब कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले गए विश्व कप मैच के फाइनल में भारत को 125 रन से हराया था. टीम इंडिया की नजर 12 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने पर है. भारत ने आखिरी बार 2011 में विश्व कप पर कब्जा जमाया था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 28 साल बाद भारत को वनडे में विश्व विजेता बनाया था.
Read More : IND Vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, टीम इंडिया ने 2 ओवर में बनाए 13 रन…