IPL 2023: Rishabh Pant: आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती है. वहीं, इस मैच को देखने ऋषभ पंत अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में पृथ्वी शॉ के अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रोवमन पॉवेल समेत कई खिलाड़ी ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ऋषभ पंत के लिए खास संदेश देते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
IPL 2023: बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो को ट्विटर पर तकरीबन 75 हजार लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में पृथ्वी शॉ के अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रोवमन पॉवेल समेत कई खिलाड़ी ऋषभ पंत के जल्द रिकवर होकर टीम के साथ जुड़ने की बात कह रहे हैं. बताते चलें कि ऋषभ पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे हैं. वहीं, अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला
Get Well Soon, Rishabh! 👍 👍
Wishes pour in for @RishabhPant17 as @DelhiCapitals gear up for their first home game of the #TATAIPL 🤗 #DCvGT pic.twitter.com/w8Sp0B4ZTF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2023
गुजरात टाइटंस के सामने है 163 रनों का लक्ष्य
IPL 2023: बहरहाल, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया है. इस तरह गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 37 रन बनाए. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 22 गेंदों पर 36 रनों की अहम पारी खेली. जबकि सरफराज खान ने 34 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया. वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके. जबकि अल्जारी जोसेफ को 2 कामयाबी मिली. जारी है.