रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को कई जबर्दस्त प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर आप JioPhone यूजर हैं, तो भी आपके पास बेस्ट प्लान्स की कमी नहीं है। जियो फोन के ऑल-इन-वन प्लान बेहद कम कीमत में आते हैं।
इनमें आपको डेली डेटा के साथ जियो सिनेमा (Jio Cinema) और जियो टीवी का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। कंपनी के पास जियो फोन यूजर्स के लिए प्लान्स की लंबी लिस्ट है, लेकिन यहां हम आपको 100 रुपये से कम के दो जबर्दस्त प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान्स के अलावा यहां हम आपको जियो फोन के कुछ और प्लान्स के बारे में भी बताएंगे, ताकि आप अपने लिए सबसे बेस्ट प्लान को चुन सकें।
100 रुपये से कम में आते हैं ये प्लान
100 रुपये से कम में जियो फोन यूजर्स के पास 75 रुपये और 91 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का ऑप्शन है। 75 रुपये वाले प्लान में आपको 23 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। यह प्लान डेली 100MB+200MB डेटा ऑफर करता है। प्लान में कंपनी देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करती है। 50 फ्री एसएमएस के साथ आने वाले इस प्लान में आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
बात कंपनी के 91 रुपये वाले प्लान की करें, तो यह 28 दिन तक चलता है। इस प्लान में कंपनी टोटल 3जीबी (डेली 100MB + 200MB) डेटा दे रही है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। कंपनी इस प्लान में भी जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस दे रही है।
200 रुपये से कम में आने वाले तीन प्लान
200 रुपये से कम में कंपनी 125 रुपये, 152 रुपये और 186 रपये का प्लान ऑफर कर रही है। 125 रुपये वाला प्लान 23 दिन की वैलिडटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट चलाने के लिए डेली 0.5जीबी डेटा मिलेगा। 152 रुपये वाले प्लान में कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी और 0.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। बात अगर 186 रुपये वाले प्लान की करें, तो कंपनी का यह प्लान 28 दिन तक रोज 1जीबी डेटा ऑफर करता है। कंपनी इन प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस भी दे रही है। ये प्लान भी जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस देते हैं।