नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की दिल्ली शराब नीति मामले में मुसीबत और बढ़ने वाली है। सीबीआई नोटस के बाद केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से बीजेपी चिल्ला रही है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हो गया है और देश की सभी जांच एजेंसियां सारे काम छोड़कर इसकी जांच में जुट गई है। दिल्ली सीएम ने कहा कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है। सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि पीएम को भ्रष्टाचार से कोई परहेज नहीं है।
केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए। फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और सीबीआई कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आ।.इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि आरोप है कि 100 करोड़ की रिश्वत दी गई और ली गई। मनीष सिसोदिया का पूरा घर छान मार डाला, लेकिन एक नया पैसा नहीं मिला, रिश्वत ली तो पैसा गया कहां हैै।
केजरीवाल ने कहा कि आज मैं कह रहा हूं कि 17 सितंबर की शाम 7 बजे मैंने नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपए दिए थे। क्या इस आधार पर पीएम को गिरफ्तार किया जाएगा। आखिर कोई सबूत तो देना होगा या ऐसे ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि मैं पीएम मोदी से कहता हूं कि अगर केजरीवाल चोर है, केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।
सीएम के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
भारतीय जनता पार्टी ने भी केजरीवाल पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि ऐसा 75 सालों में पहली बार हुआ कि जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन करने की बातें करते थे, वे भ्रष्टाचार के दलदल में डूबते नज़र आ रहे हैं, अरविंद केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।