22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईपीएल के नए सीजन का आगाज होने जा रहा है. सीजन के पहले ही मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान में उतरेगी. उसके लिए ये मुकाबला बेहद खास होगा क्योंकि 10 साल बाद चैंपियन टीम के रूप में वो नया सीजन खेलेगी और पहले ही मैच में अपने फैंस के सामने खिताब को बचाने का अभियान शुरू करेगी. मगर उससे पहले टीम के लिए अपने नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की फॉर्म ही चिंता का कारण बन गई है क्योंकि टीम के प्रैक्टिस मैच में ही उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चल पाया है.
आईपीएल 2025 सीजन के लिए सभी टीम अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी हैं. पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता भी पिछले कुछ दिनों से जमकर पसीना बहा रही है. अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में टीम ने आपस में ही कुछ मैच भी खेले हैं. ऐसे ही एक मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे का फ्लॉप शो देखने को मिला और अपनी ही टीम के गेंदबाजों के सामने वो बेबस नजर आए.
रहाणे की खराब बल्लेबाजी
सोमवार 17 मार्च को खेले गए इस मुकाबले में रहाणे ने टीम के लिए ओपनिंग की. उनके साथ क्विंटन डिकॉक भी ओपनिंग के लिए उतरे, जिससे संकेत मिल गए कि वो टूर्नामेंट के दौरान भी टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. मगर इस रोल में रहाणे सफल नहीं हो सके और 8 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. अब ये तो सिर्फ एक ही पारी थी लेकिन इसने कोलकाता के फैंस को चिंतित जरूर कर दिया है और वो यही सोच रहे हैं कि अगर रहाणे ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो क्या कप्तान बनाकर कहीं गलती तो नहीं की गई, क्योंकि वो हर मैच खेलते हुए दिखेंगे.
अय्यर की जगह बने कप्तान
रहाणे को कुछ ही दिनों पहले कोलकाता ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया. उन्होंने श्रेयस अय्यर की जगह ली है, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाया था. मगर इस बार वो पंजाब किंग्स के कप्तान बन गए हैं. रहाणे पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 2023 में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन 2024 में वो बुरी तरह नाकाम रहे थे. हालांकि, हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बतौर कप्तान मिली सफलता के बाद कोलकाता ने उन्हें ही कमान सौंपी. अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या वो श्रेयस अय्यर की तरह टीम को चैंपियन बना पाएंगे?