कोरबा। जिले में अजीब तरह का सड़क हादसा हुआ, जिसे लोग खुश हो गए। दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी मुख्य चौक में एक ट्रक अनियंत्रित हो गई। इस ट्रक में बियर की बोतलें थी, जो एक्सीडेंट में लगभग 25 पेटी नीचे सड़क पर गिर गई। इसके बाद बोतलों को लूटने के लिए लोगों में हड़कंप मच गया। बियर से भरी यह ट्रक बिलासपुर से कोरबा आ रही थी। बताया गया कि ब्रेकर के चलते ये घटना हुई है। कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।
इसकी खबर लगते ही आसपास के लोग बीयर की बोतल लेकर भागने लगे। इस घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लगी लंबी कतार लग गई। लोग बोतल अपने हाथ में लेकर खड़े हैं. तो कुछ बोतल लेकर मौके से चलते बने। हालांकि पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद सड़क पर लगा जाम का हटाया गया। इसके साथ ही पूछताछ के लिए ड्राइवर को पुलिस अपने साथ ले गई है।
कोरबा में तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत
दूसरी ओर , कोरबा में ही एक और हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर पैदल चल रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना ही बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे के लगभग हुंडई शोरूम के सामने एक बुजुर्ग पैदल जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।