Advertisement Carousel

mahendra car expensive : महिंद्रा का ग्राहकों को झटका, महंगी की अपनी ये पॉपुलर SUVs

mahendra car expensive महिंद्रा की Scorpio, Bolero Neo और Thar को खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने तीनों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। महिंद्रा ने इनकी कीमत में 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक इजाफा किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, Mahindra Thar की कीमतों में 10 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। इसके LX हार्ड टॉप पेट्रोल AT AWD, AX(O) हार्ड टॉप डीजल एमटी RWD और LX हार्ड टॉप डीजल एमटी RWD वेरिएंट्स की कीमतों में ही बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद थार की कीमत 11.35 लाख रुपये से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये एक्‍स शोरूम हो गई है।

Mahindra Bolero Neo में 14 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने कुछ ही वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया है। अब इसकी शुरुआती कीमत 9.94 लाख रुपये एक्‍स शोरूम हो गई है।

Mahindra Scorpio N के Z2 और Z4 के सभी ट्रिम की कीमत के साथ ही Z6 के डीजल वर्जन की कीमत में 25 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा Z8 2WD की कीमत में भी 10 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। इस गाड़ी की कीमत 13.85 लाख रुपये से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये एक्‍स शोरूम तक हो गई है।