रायपुर। सुकमा में नक्सल आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को रायपुर के माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद एएसपी के पार्थिव देह को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरूण साव ने कांधा दिया।
अंतिम संस्कार से पूर्व शहीद एएसपी की पत्नी ने उन्हें रोते हुए सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी, वहीं उनके पिता बिलखते रहे। इस दृश्य को जिसने भी देखा उनकी आंखे नम हो गयी। रायपुर के महादेवघाट मुक्तिधाम में बेटे ने मुखाग्नि दी।
गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित सुकमा जिला में नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट कर रखा था। सोमवार को पुलिस पार्टी के साथ पैदल गश्त पर एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे निकले हुए थे। तभी आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर आकाश राव शहीद हो गये।
वहीं थाना प्रभारी सोनल गवाला सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस घटना की जानकारी के बाद से ही पुलिस महकमा में मातम व्याप्त था। शहीद एएसपी आकाश राव रायपुर के ही रहने वाले थे। रायपुर के कुशालपुर इलाके में उनका पूरा परिवार रहता है।
उनके माता-पिता पत्नी और दो छोटे बच्चे यहीं रहते थे। बुधवार को शहीद एएसपी आकाश की 6 साल की बेटी नव्या का जन्मदिन है। पूरा परिवार इस जन्मदिन को सेलिब्रेट करने की तैयारी में लगा हुआ था। आकाश भी सुकमा से बेटी के जन्मदिन में आने वाले थे, लेकिन बेटी के जन्मदिन की खुशियों से पहले ही शहादत की खबर से पूरे परिवार में मातम पसर गया। आज शहीद एएसपी आकाश राव का अंतिम संस्कार महादेव घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।