नारायणपुर। ग्राम पंचायत अमलडीहा में बासीन रोड़ सड़क किनारे स्थित रामकृष्ण धुव के बोर प्लांट में रविवार की सुबह एक नाबालिग युवक फांसी पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी व सूचना मारो पुलिस को दी गई। पुलिस ने लाश को पेड़ से नीचे उतरवाया। युवक की पहचान ग्राम के ही नाबालिग रूप में की गई।
बताया जाता है कि शनिवार की रात युवक खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने घर के छत में अपनी मोबाइल लेकर चढ़ा था, उसके बाद छत से वह नीचे कब उतरा घर वाले किसी को पता नहीं चला। जहां रविवार की सुबह खेत में काम करने गए लोगों ने देखा कि आम के पेड़ में एक युवक फांसी पर लटकता हुआ देखा। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।