नई दिल्ली: Modi Cabinet Meeting आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होने जा रही है। ये बैठक काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है क्योंकि केंद्रीय कैबिनेट बैठक में नए इनकम टैक्स विधेयक पर मोदी सरकार की मुहर लग सकती है।
Modi Cabinet Meeting जिसके बाद अगले हफ्ते लोकसभा में बिल को पेश किया जा सकता है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी 2025 के बजट पेश करते हुए नए इनकम टैक्स से जुड़े बिल को संसद में पेश करने का एलान किया था। वहीं अब मोदी सरकार से मंजूरी मिलना बाकी है।
बता दें कि नया इनकम टैक्स बिल कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद संसद में पेश किया जाएगा। ये बिल मौजूदा इनकम टैक्स कानून 1961 की जगह लेगा। नए इनकम टैक्स कानून का मकसद टैक्स प्रक्रिया को और सरल और आसान बनाना है। 1961 के बाद पहली बार इनकम टैक्स कानून बनने वाला है। नए कानून पर सीबीडीटी की कमिटी काम भी कर रही है। हालांकि पिछले छह दशकों में कई बार इनकम टैक्स समय समय पर संशोधन किए गए हैं।