Narendra Modi Oath Taking Ceremony News: नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी का यह शपथ समारोह कई मायनों में खास है. एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले दूसरे नेता हैं. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल कर लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने का कारनामा किया था.
वहीं दूसरी तरफ मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई पड़ोसी देशों के प्रमुखों सहित कई विदेशी गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे. लोकसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसे 240 सीटें मिलीं, जबकि एनडीए गठबंधन को 293 सीटें मिली हैं. इस तरह एनडीए ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
10 पॉइंट में समझिए क्यों खास है यह शपथ
1. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
2. विदेश मंत्रालय का कहना है कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नेताओं की यात्रा भारत की ओर से अपनी ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘सागर’ दृष्टिकोण को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप है.
3. 2014 और 2019 में, SAARC (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों और BIMSTEC (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) देशों के नेता क्रमशः शपथ ग्रहण समारोह में भाग ले रहे हैं.
4. नरेंद्र मोदी दो पूर्ण कार्यकाल पूरा करने के बाद तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इस तरह वह जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में करीब 8000 मेहमान शामिल होंगे.
5. शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर अधिकारियों ने 9 और 10 जून को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है. वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए करीब 1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
6. शपथ ग्रहण समारोह ऐसे समय में हो रहा है जब भाजपा नेतृत्व और उसके सहयोगी दलों के बीच मंत्रिमंडल में जगह को लेकर गहन चर्चा चल रही है. अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा तेलुगु देशम पार्टी के एन चंद्रबाबू नायडू, जेडी(यू) के नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे से बात कर रहे हैं.
7. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार टीडीपी के राम मोहन नायडू, जेडी(यू) के ललन सिंह, संजय झा और राम नाथ ठाकुर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
8. लोकसभा चुनाव में 234 सीटें जीतने के बाद एन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को प्रस्ताव भेजने वाले I.N.D.I.A अलायंस ने मोदी की गठबंधन सरकार के लंबे समय तक चलने पर संदेह जताया है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि वह उचित समय पर उचित कार्रवाई करेगी.
9. समारोह के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विदेशी गणमान्यों के लिए भोज का आयोजन करेंगी.
10. इस बीच कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी नेताओं को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है.