राजनांदगाव। बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में सोमवार सुबह ऑपरेशन के दौरान एक मरीज का पीठ जल गया। डॉक्टरों की इस गंभीर लापरवाही के चलते युवक के जान पर बन आई थी, लेकिन आनन-फानन में मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया, इसके बाद उसकी स्थिति अब सामान्य है। इस घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है, मरीज के पीठ में आग कैसे लगी इस पर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है।
मिली जानकारी अनुसार मिलचाल निवासी 21 वर्षीय युवक रोहन शर्मा (बदला हुआ नाम) को शरीर में हुए गांठ के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह मरीज को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया।
जहां तकरीबन एक घंटे पहले उसे एनीस्थिसिया दिया गया। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन इस दौरान मरीज के पीठ में अचानक आग लग गई, इससे वह झुलस गया, उस समय बेहोशी की हालत होने के कारण उसका ज्यादा आभास नहीं हुआ, लेकिन बाद में शरीर में बेहद जलन हुआ। अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए मरीज को ऑपरेशन के बाद विशेष निगरानी में रखा है, जहां अब मरीज की स्थिति सामान्य है।