घर में भाई के साथ उसका झगड़ा तय था. जब भी कभी फेवरेट बल्लेबाज की बात आती तो लड़ाई निश्चित थी. अपने फेवरेट बल्लेबाज के फेल होने पर अगर कुछ सुनने को उसे मिलता तो वो परेशान हो जाता था और कमरे में बंद होकर रोता था.
जब किसी बात पर सहमति ना हो तो लड़ाई निश्चित है. उस खिलाड़ी के घर की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी. मुद्दा क्रिकेट से ही जुड़ा था. पर उसमें विचारों का मतभेद था. तीखी बहस देखने को मिलती और जब हालात उसके अनुकूल नहीं होते तो वो कमरे में बंद होकर रोता था. हम बात कर रहे हैं IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे खिलाड़ी नीतीश रणा की. नीतीश राणा ने फैनकोड को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वो किस बात पर कमरे में बंद होकर रोते थे. नीतीश के उस इंटरव्यू की क्लिप राजस्थान रॉयल्स ने शेयर की है.
घर में युद्ध छिड़ जाता था- नीतीश राणा
नीतीश राणा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो जब छोटे थे, इंडिया के मैच वाले दिन घर में युद्ध सा छिड़ जाता था. इसके पीछे की वजह थी उनके पापा, उनके भाई और खुद उनकी पसंद का अंतर. दरअसल, नीतीश राणा के पापा सचिन तेंदुलकर फेवरेट थे. उनके भाई को राहुल द्रविड़ पसंद थे. जबकि खुद उनकी पसंद के बल्लेबाज थे सौरव गांगुली. नीतीश राणा ने बताया कि बहुत कम ही होता था कि तीनों के बीच सहमति बनती थी.
इस बात पर होती रहती थी लड़ाई
नीतीश राणा ने आगे कहा कि लड़ाई इस बात पर होती थी कि किसके फेवरेट बल्लेबाज ने रन बनाए और किसके ने नहीं. उन्होंने कहा कि पापा को तो हम कुछ नहीं कहते. पर हम भाइयों के बीच खूब बहस होती थी. नीतीश राणा के मुताबिक जब सौरव गांगुली नहीं चल पाते थे तो वो काफी परेशान हो जाते थे. वो कमरा बंद करके ये कहते हुए रोते थे कि आज कैसे सौरव सर आउट हो गए. नहीं होना था.
View this post on Instagram
बहरहाल, जिस राहुल द्रविड़ को कभी सौरव गांगुली से ज्यादा रन बनाते देखना कभी नीतीश राणा को पंसद नहीं था. जिस राहुल द्रविड़ को लेकर उनका उनके भाई से झगड़ा होता था. उन्हीं राहुल द्रविड़ के अंदर उन्होंने अपना पहला टूर भी किया. तो इस बात की अब उन्हें खुशी होती है. उन्होंने कहा कि एक इसी बात से मैं अपने बचपन को रिलेट कर पाता हूं.
IPL में नीतीश राणा ने कमाए 34 करोड़ रुपये
नीतीश राणा अब IPL 2025 में खेल रहे हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि IPL में अब तक वो कुल कितना कमा चुके हैं. भले ही उन्हें पिछले सीजन के मुकाबला IPL 2025 में 3.80 करोड़ रुपये कम मिले हैं, लेकिन IPL में उनकी अब तक की कुल कमाई 34 करोड़ रुपये से ज्यादा है.