बलौदाबाजार। सोशल मीडिया पर नाबालिगों के न्यूड वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद दानिश (27) के रूप में हुई। वह उत्तरप्रदेश में प्रयागराज जिले के मऊआईमा थाना क्षेत्र के दुबाही गांव का रहने वाला है। फिलहाल रावन में किराए के मकान में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ट्रक ड्राइवर है। 2016 से अंबुजा सीमेंट प्लांट में पाल ट्रांसपोर्ट का ट्रक चलाता है। कोरोनाकाल में उसने एयरटेल का नया सिम खरीदा था। इसे वीवो कंपनी के मोबाइल में लगाकर वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया। 12 जनवरी 2022 को उसने अपने मोबाइल से नाबालिगों का न्यूड वीडियो वायरल किया था।