देहरादून: Over Rating of Liquor Shop इस समय शराब की दुकानों पर जमकर ओवर रेटिंग चल रही है। तय कीमत से ज्यादा शराब की बोतलों को बेची जा रही है। शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों खुद डीएम सविन बंसल ने शराब के ठेके पर पहुंच गए। ग्राहकों की तरह लाइन में लगे और बोतल खरीदी। इस दौरान शराब दुकान के सेल्समैन ने उन्हें तय कीमत से 20 रुपए महंगी शराबी की बोतली बेची। ओवर रेट का मामला पकड़ते हुए डीएम तुरंत एक्शन में आए और आबकारी अधिकारी को मौके पर बुला लिया।
Over Rating of Liquor Shop मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की है। दरअसल, यहां देहरादून के डीएम अपने कामों के नाम से जाने जाते हैं और अपने कार्यक्षेत्र की वजह से वे लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच डीएम को शराब दुकान में चल रहे ओवर रेट की शिकायत मिली। जिसके बाद वो खुद अपनी वाहन से शराब दुकान पहुंचे और आम लोगों की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी। लेकिन सेल्समैन ने उन्हें छपे हुए दामों से 20 रुपये महंगी शराब की बोतल दी।
एसडीएम व आबकारी की टीम पहुंची तब जाकर पता चला कि जिलाधिकारी ने दुकान पर छापा मारा है। इसके बाद जिलाधिकारी ने दुकान के अंदर स्टॉक आदि भी चेक किया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि दुकान संचालक का 50 हजार रुपये का चालान किया गया है। इसके साथ ही अधीनस्थों को शहर में अन्य जगहों पर भी छापे मारने के आदेश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने वहां आसपास के लोगों से भी जानकारी ली। इस दौरान कई शराब प्रेमियों ने बताया कि ठेके पर आते हैं तो उनसे 20 से 25 रुपये अधिक लिए जाते हैं। सेल्समैन के सामने आपत्ति भी जताते हैं तो कहते हैं कि लेना हो तो लो नहीं तो कहीं और से ले लो। अगर प्रशासन की सख्ती की याद दिलाते हैं तो इधर उधर की बात कर टाल दी जाती है।