कवर्धा। कवर्धा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते हैं उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कबीरधाम कार्यालय में 24 जून 2025 मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैप में शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड रायपुर द्वारा पद सेल्स रिप्रेसेन्टेटिव पुरुष के 40 पद व एग्रीकल्चर आफिसर पुरुष के 5 पद पर भर्ती किया जाना है।
दोनों पदों के लिए कार्यक्षेत्र संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य व स्वयं का मोटर साइकिल होना आवश्यक है। यह प्लेसमेंट कैप पूर्णत: नि:शुल्क है। यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है। पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैप में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी को अपने दस्तावेज के साथ उपस्थित रह सकते हैं।