नई दिल्ली: PM Kisan Yojana Latest Update आज मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री के तौर आज निर्मला सीतारमण बजट 2025 पेश करेंगी। माना जा रहा है कि बजट 2025 में मोदी सरकार गांव, गरीब, किसान, सरकारी कर्मचारियों सहित सामान्य वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार करेगी। लेकिन इस बीच उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा बजट 2025 में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है। तो चलिए जानते हैं कि बजट 2025 को लेकर किसानों की क्या उम्मीदें हैं?
10000 रुपए हो सकती है किसान सम्मान निधि की राशि
PM Kisan Yojana Latest Update बजट 2025 में मोदी सरकार किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार किसान सम्मान निधि की राशि में 6000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए कर सकती है। हालांकि इसकों लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सरकार ऐसा करती है तो इस स्कीम में करीब साढ़े 9 करोड़ किसानों फायदा होगा। बता दें कि अब तक मोदी सरकार किसान सम्मान निधि के तहत 18 किस्त जारी कर चुकी है और 19वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है।
बढ़ सकती है कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट
माना जा रहा है कि आज 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में किसानों को मोदी सरकार एक और बड़ी सौगात दे सकती है। अभी तक किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता था, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार के बजट में इसे 5 लाख रुपए तक किया जा सकता है।