रायपुर। आरंग विधानसभा के अंतर्गत स्थित ग्राम खौली में राज्य सरकार द्वारा शराब दुकान खोलने का आदेश जारी किया। इस आदेश का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन ने दबाव बनाकर सरपंच से शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव लिया गया है। ग्रामीणों के विरोध के चलते उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि ग्राम खौली में शराब दुकान नहीं खुलेगी।
लेकिन शासन द्वारा शराब दुकान खोले जाने के संबंध में जारी नई लिस्ट में आरंग विधानसभा में ही पांच शराब दुकान खोला जाना है। जिसमें ग्राम खौली को भी समिलित किया गया है। इसके चलते अब ग्रामीण सड़क की लड़ाई पर उतर आए हैं और शराब दुकान खोले जाने के विरोध में वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना दे रही महिलाओं ने कहा कि कल तक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा शराब को चुनाव पर बड़ी मुद्दा बनाकर अपनी सरकार बना ली, लेकिन आज बीजेपी के शासनकाल में गांव-गांव में शराब भट्टी खोलने पर उतारू है।
वहीं गांव में अब शराब भट्टी खुलने से गांव और आसपास के गांवो में भी अपराध बढ़ने लगेंगे। बहन-बेटियों को पियक्कड़ों का तंज झेलना पड़ेगा। वहीं गांव की शांति भी भंग हो जाएगी।
कांग्रेस का समर्थन मिला
शराब दुकान के विरोध में ग्राम खौली के ग्रामीणों को अब कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन मिला। जिसमें समर्थन देने कांग्रेस के नेता वतन चन्द्राकर जिपं सदस्य, पूर्व जनपद अध्यक्ष अखिलेश देवांगन, उद्यो वर्मा कांग्रेस रायपुर जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के ललिता दीदी, मुकुल वर्मा, लखन चंद्राकर, पूर्व सरपंच, राजेंद्र टंडन सरपंच और विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।
समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेता वतन चंद्राकर और जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पंकज शर्मा ने सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी के विष्णु देव की सरकार आप गांव-गांव में शराब भट्टी खोलने मन बना लिया है। सरकार गांव के युवाओं को शराब के नशे में डूबना चाह रही है।
वहीं सरकार प्रदेश की जनता को शिक्षा से वंचित रखने के लिए 10 हजार से अधिक स्कूलों को बंद किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी तो वहीं किसान खाद और बीज की कमी से जूझ रहे हैं। पूरे प्रदेश में विकास की गति पूरी तरह से ठप हो चुकी है। अब सरकार शराब दुकान खोलकर गांव की युवाओं को अपाहिज बनाने पर तुली हुई है। जहां कांग्रेस पार्टी ग्राम खौली वासीयों के समर्थन में सरकारी शराब भट्टी के खिलाफ हर स्तर की लड़ाई लड़ने के लिए ग्रामवासियों के साथ खड़े होने की बात कहीं ।