Delhi Coaching Basement Incident: नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य विद्यार्थी का पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली।
वहीं इस घटना के बाद से कोचिंग सेंटर के छात्र दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मृत्यु पर छात्रों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर में आईएएस कोचिंग सेंटर में बचाव और तलाशी अभियान जारी है। कल केंचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। वीडियो कोचिंग सेंटर के बाहर से है।
#WATCH दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर में आईएएस कोचिंग सेंटर में बचाव और तलाशी अभियान जारी है। कल केंचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। वीडियो कोचिंग सेंटर के बाहर से है। pic.twitter.com/hApnqHh1Fn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024