Rainfall Alert दिसंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है और ठंड में भी इजाफा होने लगा है. हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते इन दिनों तापमान में थोड़ी बढ़त देखी जा रही है. वहीं, मौसम विभाग ने नए साल के दिन ठंड बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं, नए साल पर मौसम का हाल कैसा रहेगा.
Rainfall Alert मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिन यानी 26 से 29 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भारत में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. यानी अगले 4 दिन तक जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा रहेगा.
Read More : प्रभास की सालार ने पठान और जवान को 3 दिन में पछाड़ा, इंडियन Box Office में हो रही पैसों की बरसात
इसके अलावा साल के आखिरी दिनों में कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. 30 दिंसबर से 1 जनवरी तक तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
Read More : तेजी से बढ़ रहा प्रदेश में कोरोना, आज फिर एक संक्रमित की पुष्टि, जानें अपने क्षेत्र का हाल
वहीं. उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत यानी जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.