Raipur: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर मिली है। रायपुर के कोतवाली थाने में खड़ी जब्ती वाहनों में आज तड़के 3-4 बजे के बीच आग लग गई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि थाने में जब्त दर्जनों गाड़ियों में अचानक आग लग गई। मिनटों में आग तेजी से फैलती गई और जिनमें पेट्रोल था, उसमें विस्फोट भी हुए हैं।
Raipur : अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
आग इतने भयानक थी कि रायपुर (Raipur) कोतवाली थाने के बाजू में स्थित मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया और वहां भी आग से नुकसान हुआ। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया जिसे आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि अभी आग लगने की कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है।