Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में जल्द ही सड़क पर घूमने वाले खुलेआम गौवंशन सुरक्षित हो जाएंगे. CM विष्णुदेव साय ने गौवंशों की सुरक्षा के लिए गौ-अभयारण्य बनाने की प्लानिंग की है. इसके लिए शनिवार को अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने मीटिंग की. बैठक के दौरान उन्होंने पशुधन विकास विभाग, पंचायत और राजस्व एवं वन विभाग के समन्वय से योजना तैयार करने के निर्देश दिए.
गौवंशों की सुरक्षा के लिए योजना
छत्तीसगढ़ की सड़कों पर घूमने वाले गौवंशों की सुरक्षा के लिए सरकार गौवंश अभ्यारण्य योजना लाने वाली है. इस योजना के तहत सड़कों पर भूखे-प्यासे भटकने वाले गोवंश को नियमित आहार मिलेगा. साथ ही गौवंशों की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश भी लगेगा.
CM विष्णु देव साय ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने राज्य में पशुधन विकास विभाग, पंचायत, राजस्व एवं वन विभाग के समन्वय से गौवंश अभ्यारण्य संचालित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए. ये अभ्यारण्य गौवंश के लिए उचित रहवासी वातावरण से परिपूर्ण होंगे.