Advertisement Carousel

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि से पहले घर से निकाल दें ये चीजें, वरना व्रत का नहीं मिलेगा कोई फल

शास्त्रों में शारदीय नवरात्रि के 9 दिन बहुत शक्तिशाली माने गए हैं. कहते हैं इस दौरान जो मां दुर्गा की पूजा कर आशीर्वाद पाता है उसपर कभी कोई संकट नहीं आता लेकिन मां दुर्गा के आगमन से पहले कुछ खास काम जरुर निपटा लें नहीं तो देवी की पूजा का फल नहीं मिलेगा.

शारदीय नवरात्रि शुरु होने से पहले घर में रखे पुराने जूते चप्पल निकाल दें. मान्यता है इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. गंदगी फैलती है और मां दुर्गा वहां वास नहीं करती जहां गंदगी हो.

Shardiya Navratri 2023: आखिर क्यों मनाई जाती है नवरात्री? बेहद कम लोग ही जानते हैं इसका इतिहास 

माता के आने से पहले घर के अच्छी तरह साफ करें, धूल हटाएं. घर में रखा तामसिक भोजन हटा दें. मदिरा भूलकर भी घर में न रखें. इस चीजों के घर में होने से मां दुर्गा चौखट से लौट जाती हैं. व्रती की 9 दिन की पूजा-पाठ व्यर्थ चली जाती है.

देवी के स्वागत में घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं और नवरात्रि के पहले दिन रंगोली से घर को सजाएं. कहते हैं इससे मां दुर्गा बेहद प्रसन्न होती है परिवार पर असीम कृपा बरसाती हैं.

नवरात्रि में देवी के अव्हान से पहले पूरे घर में गंगाजल छिड़कें 9 दिन तक सात्विक भोजन ही बनाएं. साथ ही रात में जूठे बर्तन न छोड़ें. ऐसा करने पर देवी क्रोधित होती है.

अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-

https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h