कानपुर: Sabarmati Express Derail उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ट्रेन हादसा हो गया। यहां साबरमती एक्टसप्रेस पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच पहुंची और पटरी से उतर गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद रेल विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
Sabarmati Express Derail मिली जानकरी के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात 2:30 का है। बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 19168 जब कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच पहुंची। रेलवे के मुताबिक ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह बोल्डर के इंजन से टकराने को बताया जा रहा है। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे के पीछे क्या कारण थे।
रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
According to the driver, prima facie the boulder hit the engine due to which the engine’s cattle guard was badly damaged/bent.
Indian Railways has issued Emergency Helpline Numbers:
(Source – Indian Railways) https://t.co/kVSSMI3ZdN pic.twitter.com/a9hSKpxh9a
— ANI (@ANI) August 17, 2024