महाराष्ट्र।Clashes In Nashik: महाराष्ट्र के नासिक शहर में शुक्रवार को सकल हिंदू मोर्चा ने के नासिक बंद के दौरान दो गुटों में हिंसा भड़क गई। बंद की यह घोषणा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में थी, लेकिन भद्रकाली इलाके के कुछ दुकानदारों द्वारा इस अपील का पालन न करने के कारण इस इलाके में दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ की। पथराव के बाद भद्रकाली इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। स्थिति को देखते हुए भद्रकाली इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
बता दें कि इस घटना में कुल 18 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। नासिक पुलिस ने कहा कि वे उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में हैं। पुलिस ने बताया कि, बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आयोजित सकल हिंदू मार्च के दौरान दो समूहों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और जमकर पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई। 3 शहरों में तनाव का माहौल है।
Clashes In Nashik: स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। हिंसा को रोकने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े। इलाके में तनाव अब भी बरकरार है। वहीं इलाके में शांति बहाल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और हालात में काबू पाया गया है। इसके साथ ही उपद्रवियों की पहचान कर FIR की जा रही है।