कौन है भोलू, बिन मां का बच्चा, जिसके लिए अर्जुन तेंदुलकर घर तलाश रहे हैं. ये काम वो अपने IPL के बिजी शेड्यूल के बीच कर रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.
IPL के बिजी शेड्यूल के बीच अर्जुन तेंदुलकर एक नेकी का काम करते दिखे हैं. वो एक बिन मां के बच्चे के लिए घर तलाश रहे हैं. पर कैसे? अर्जुन तेंदुलकर ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बच्चे से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की है. और लोगों से उसे घर दिलाने की बेहद जरूरी अपील की है. अब ये तो वक्त ही बताएगा की सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की ये कोशिश रंग लाएगी या नहीं. लेकिन, उसके लिए वो जो प्रयास कर रहे हैं उसमें कोई कोर कसर नहीं दिख रही.
बिन मां के बच्चे के लिए घर तलाश रहे अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर ने जिस बच्चे को घर दिलाने की जरूरी अपील की है, उसका नाम भोलू है. भोलू बस 45 दिन का है. और वो एक मेल डॉग है. अर्जुन की शेयर की जानकारी के मुताबिक भोलू की ब्रीड इंडी है, जिसका लोकेशल ग्रांट रोड है. अर्जुन तेंदुलकर ने वो कॉन्टैक्ट डिटेल भी पोस्ट की है, जिस पर कॉल कर भोलू को संपर्क किया जा सकता है.
अर्जुन तेंदुलकर के मुताबिक भोलू एक स्ट्रीट डॉग है, जिसकी मां मर चुकी है. फिलहाल जिस परिवार के पास वो सुरक्षित है, उनके पास जानवरों को पालने का अनुभव नहीं है. उनके पास तजुर्बा नहीं कि उनसे कैसे पेश आते हैं. यही वजह है कि अर्जुन ने अपील को जनहित में जारी किया है.
अर्जुन तेंदुलकर को डॉग से है लगाव
अर्जुन तेंदुलकर खुद भी डॉग लवर हैं. और, यही वजह है कि उनसे भोलू का दुख देखा नहीं जा रहा है. अर्जुन तेंदुलकर के पास खुद भी कई पालतू डॉग हैं, जिनसे वो बेहद प्यार करते हैं. वो उनके साथ खेलते हैं, उनके साथ वक्त बिताते हैं. उन्होंने अपने डॉग के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं.
View this post on Instagram