राजनांदगांव। जिले में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षक पद की भर्ती के लिए चयनित एवं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी कर दी गई है। इसके पहले सर्वेश्वर दास स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग किया गया।
सूची के अनुसार अभिनव कुजूर का चयन सेजेस घुमका, अंकिता कुजूर सेजेस भर्रेगांव, अमला माझी सेजेस छुरिया, गितेश भूआर्य सेजेस लालबहादुर नगर डोंगरगढ़, जयंती केरकेट्टा सेजेस सुकुलदैहान में व्याख्याता वाणिज्य एवं शीतल अग्रवाल सेजेस राजनांदगांव में व्याख्याता रसायन तथा उपासना साहू सेजेस सुकुलदैहान में व्याख्याता अंग्रेजी पद के लिए हुआ है।
इसी तरह प्रेरणा साहू सेजेस राजनांदगांव, कृतिका दुबे सर्वेश्वर दास नगर पालिका निगम सेजेस राजनांदगांव, कन्हैया साहू सेजेस भर्रेगांव, नीलम मेश्राम सेजेस घुमका, अमित कुमार भारद्वाज सेजेस डोंगरगांव में सहायक शिक्षक एवं अमित कुमार सेजेस भर्रेगांव, टुमन दास खांडे सेजेस डोंगरगढ़, अमरनाथ का चयन सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम सेजेस राजनांदगांव, जयंत साहू सेजेस सुकुलदैहान, स्पन्दन रॉय सेजेस घुमका में शिक्षक पद के लिए हुआ है। चयनित सभी अभ्यर्थियों को अतिशीघ्र कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h