शादी से एक दिन पहले दहेज मांगने और शादी तोड़ने के मामले में सोमवार को दोनों पक्षों की काउंसिलिंग नहीं हो सकी। इस कारण न बारात आयी न शादी हुई। पुलिस ने महिला हेल्पलाइन को मामला एक दिन पहले भेजा था।अब महिला हेल्पलाइन प्रभारी ने दोनों पक्षों को बुलाया है।
Read More : Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मीचोंग तूफान के चलते 5 से ज्यादा ट्रेनें हुई रद्द…
इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। रविवार को कपकोट के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें उनका कहना था कि उसकी बेटी की शादी सोमवार को होनी थी, लेकिन एक दिन पहले ही वर पक्ष के लोगों ने शादी करने से मना कर दिया है।
Read More : CG News : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्यपाल को सौंपी नव निर्वाचित विधायकों की सूची
वे लोग दहेज की मांग कर रहे थे। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस ने महिला हेल्पलाइन में काउंसिलिंग की बाद ही आगे की कार्रवाई की बात की थी। सोमवार को न तो काउंसिलिंग हुई और न ही शादी। मामला महिला हेल्पलाइन तक पहुंच गया है। अब दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। तीन बार दोनों पक्ष के लोगों की काउंसिलिंग होगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।