नई दिल्लीः वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आगाज भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आखरी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बीच फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Team Announcement) की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के कैंडी में एक बैठक के दौरान बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है।
गौरतलब है कि, आईसीसी ने सभी 10 देशों को 5 सितंबर तक वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम घोषित करने लिए कहा था। आईसीसी द्वारा दिए समय की आज आखिरी तारीख आपको बता दें, भारत ने वर्ल्ड कप टीम का आज ही एलान किया है।
Read more : Cg weather update : इन आठ राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आइए जानते है 15 सदस्यीय टीम में भारत के कौन- कौन से खिलाड़ियों का नाम शामिल है
रोहित शर्मा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप- कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव
Read more : Raipur gang rape case : रायपुर में हुए दो सगी बहनों से सामूहिक दुष्कर्म को लेकर लोगों में आक्रोश, दरिंदों को जल्द फांसी देने की मांग
आपको बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 सितंबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाला है। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) खेला जाने वाला है। यह मैच अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।
एशिया कप में भी सामने आए भारत-पाक
एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत पाकिस्तान का आमना सामना हुआ था। मौसम खबर होने की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिल गया। अब दोनों टीमों का मुकाबला फिर 10 सितंबर को होने है ।