सूटकेस में भरा लाश, फिर किया था प्लास्टर,दिल्ली के एयरपोर्ट से पकड़ाए आरोपी…

रायपुर। राजधानी में सोमवार को युपी के मेरठ जैसी वारदात हुई। इसका खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में रायपुर एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शव बुरी तरह सड़ चुका था, लेकिन, शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक का गला कटा हुआ है। गले को धारदार हथियार से काटा गया था। सूटकेस में ठूंसने के लिए लाश को पूरी तरह से मोड़कर उसके हाथ-पांव को शरीर में जोड़कर बांधा गया था।
रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 के सूनसान इलाके में सोमवार को एक ट्रंक रखा मिला था। ट्रंक से बदबू आ रही थी। नाले के पास मछली मारने गए युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब ट्रंक खुलवाया तो उसमें एक लाश सूटकेस में ठूंसी हुई थी। सूटकेस की चेन लगाकर ऊपर से सीमेंट के प्लास्टर से पैक कर दिया था। ताकि बदबू ना आए, लेकिन बदबू आने के बाद आरोपियों ने सूटकेस को सूनसान इलाके में छोड़ दिया।
पुलिस ने खुलासा किया कि इस घटना को अंजाम देने वाले रिटायर्ड एएसआई के बेटे- बहू हैं। दोनों ने मिलकर युवक की हत्या कर उसे सूटकेस में डाल दिया, इतना ही नहीं शव के ऊपर सीमेंट का प्लास्टर कर उसे पैक कर दिया। इसके बाद शव को एक ट्रंक में भरकर सूनसान जगह पर छोड़ दिया। पुलिस को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी इलाके में एक शव मिलने की सूचना के बाद घटना सामने आई।
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, इसमें एक आल्टो कार में पेटी रखी हुई दिखाई दी। इस फुटेज के जरिए पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम दिया। कार अल्टो है, लेकिन नंबर प्लेट सेन्ट्रो कार की लगाई थी। कार के फ्रंट में पूरी नम्बर प्लेट है, लेकिन पीछे से नंबर प्लेट टूटी है।
Leave a comment
Leave a comment