भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने इस बार भी 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में सबको चौका दिया है। इसमें कई सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया गया है।
इस सूची में कुल 3 केंद्रीय मंत्रियों और 6 सांसदों को दिया गया टिकट , पूरी सूची यहां देखें
MP में अभी कितने महिला विधायक है
वर्तमान में यहां पर कुल 21 महिला विधायक प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जबकि इस अलावा पुरुष विधायकों का दबदबा है। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण वाला कानून लागू होने के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा में महिलाओं का दबदबा नहीं बढ़ा.
MP में जारी उम्मीदवारों में महिलाएं
बता दें कि महिला आरक्षण के बाद देश की पहली किसी राजनीतिक दल चुनावी सूची तैयार है जिनमें महिलाओं की प्राथमिकता की उपेक्षा थी परन्तु मध्यप्रदेश में जारी किये गए 39 सीटों में बीजेपी की लिस्ट में महिला उम्मीदवारों में केवल 6 ही मैदान में, बाकी सभी 33 पुरुष है।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-