कुंदेड़-जगरगुंडा के बीच हुई थी मुठभेड़, 2 जवान जख्मी भी
सुकमा। जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग होने की खबर है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के तीन अधिकारी शहीद हो गए हैं। मृतकों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।
डीआरजी की पार्टी नक़्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान जगरगुंडा व कुन्देड़ के मध्य पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में डीआरजी के 3 जवानों के शहीद होने और 2 जवानों के जख्मी होने की खबर है।
also read:नक्सली हमले में दो जवान शहीद, बाइक में भी लगाई आग
नक्सली मुठभेड़ पर एसपी सुनील शर्मा ने कहा, पीएलजीए नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं।सभी जवान सुरक्षित कैंप पहुंच गए हैं। मुठभेड़ में 6 से 7 नक्सली मारे गए हैं। शहीद जवानों को एयरलिफ्ट कर चौपर के माध्यम से जिला मुख्यालय सुकमा लाया गया।
अभी पूरे इलाके की सर्चिंग की जा रही है। सर्च के बाद पूरी जानकारी साफ हो जाएगी कि कितने नक्सली मारे गए हैं और कितनी केजुअल्टी हुई है। हालांकि जवानों से अब तक कोई हथियार लूटने की जानकारी नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री बघेल ने जताया शोक. कहा-व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान
श्री बघेल ने इस हमले में घायल जवानों के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 25, 2023
नक्सली मुठभेड़ में जवानों की शहादत पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सुकमा जिले के जगरगुंडा के पास नक्सली हमले में 3 जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया।
उन्होंने शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सीएम बघेल ने इस हमले में घायल जवानों के बेहतर से बेहतर के इलाज के निर्देश भी दिए हैं।
also read:नक्सली हमले में दो जवान शहीद, बाइक में भी लगाई आग