अंबिकापुर। सर्पदंश की 3 अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोरबा जिला के लेमरू थाना अंतर्गत ग्राम लामपहाड़ का तेजराम उरांव पिता गुहाराम 40 वर्ष, अंबिकापुर के मणिपुर थाना अंतर्गत परसापाली, पचफेड़ी में पिंटू बेक के यहां किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। एक जून की रात को करीब 9 बजे वह पत्नी और चार पुत्रियों के साथ खाना खाने के बाद जमीन में बिस्तर लगाकर सो रहा था। दो जून को अलसुबह 4 बजे उसे पूरे शरीर में असहनीय दर्द होने लगा, और सांस लेने में तकलीफ हो रहा था।
इसकी जानकारी वह अपनी पत्नी को दिया। आनन फानन में वह पति को निजी वाहन से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची, यहां आपातकालीन चिकित्सा परिसर में जांच, उपचार के बीच चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरे मामले में सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर निवासी वैभव माझी पिता जितेन्द्र कुमार माझी 15 वर्ष की मौत हो गई। मृतक घर के अंदर एक कमरे में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था।
परिवार के अन्य सदस्य भी उसी कमरे में बिस्तर लगाकर सोए थे। दो जून को सुबह करीब 4 बजे उसे पूरे शरीर में दर्द और उल्टी होने लगा। सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। स्वजन उसे सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे। आपातकालीन चिकित्सा परिसर में जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य मामले में सर्पदंश से सूरजपुर जिला के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम गिरवरगंज निवासी दीलू बाई राजवाड़े पति मोहन राजवाड़े 44 वर्ष की मौत हो गई। मृतिका अपने मायके तुलसी चौक लटोरी आई थी और एक जून को दोपहर में खेत में लगे उड़द दाल को उखाड़ रही थी। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया, इसकी जानकारी वह अपने परिवार के सदस्यों को दी।
स्वजन उसे बेहोशी की हालत में अंबिकापुर लेकर आ रहे थे, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। होलीक्रॉस अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों मामले में मर्ग कायम कर लिया है।