World Pharmacist Day 2023 : हर साल 25 सितंबर को दुनियाभर में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है. जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है तो वह डॉक्टर के पास जाता है और डॉक्टर उसे कुछ दवाईयां लिख कर देता हैं, जिन्हें लेने के लिए आपको फार्मासिस्ट के पास जाना पड़ता है. इन्ही फार्मेसियों पर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई.
कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत
इस दिन को मनाने की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) के द्वारा इस्तांबुल तुर्की में की गई थी. साल 1912 में 25 सितंबर को ही अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल्स की स्थापना की गई थी, जिसकी वजह से हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है.
World Pharmacist Day 2022 की थीम
इस साल वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे की थीम- ‘Pharmacy United In Action For A Healtheir World’ रखी गई है.
अक्सर डॉक्टर पर्चे पर कई शब्द लिखकर देता है, जिनकों समझने के लिए हमें फार्मासिस्ट की मदद लेनी पड़ती है. हम आपके लिए ऐसे ही कुछ शब्दों की लिस्ट लेकर आए हैं.
qD- प्रतिदिन
qOD- हर एक दिन छोड़कर
qH- हर घंटे
SOS- जरूरत पड़ने पर
AC- खाने से पहले
PC- खाने के बाद
BID- दिन में दो बार
TID- दिन में तीन बार
QID- दिन में चार बार
OD- दिन में एक बार
BT- सोते समय
BBF- नाश्ते से पहले
BD- रात को भोजन से पहले
Tw- हफ्ते में दो बार
QAM- हर सुबह
QP- हर रात
Q4H- हर चार घंटों में
HS- सोते समय
PRN- जरूरत के मुताबिक
Post Office Scheme :पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में डाले 5 हजार रुपये, 5 साल बाद मिलेगा 3.5 लाख