राजस्थान: Udaipur Violence News राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि 10वीं के दो छात्रों ने एक दूसरे को चाकू से वार कर दिया। घटना को लेकर पूरे शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद दो जगहों पर वाहनों में आग लगा दी तो चार अन्य जगहों पर वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। हालत को देखते हुए प्रशासन ने यहां धारा 144 लागू कर दी।
Udaipur Violence News वहीं संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने उदयपुर शहर, बेदला, बडग़ांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली, भुवाणा क्षेत्र में शुक्रवार से 24 घंटे तक नेट बंद करने का आदेश जारी किया। रात 10 बजे नेटबंदी हुई, जो अब शनिवार रात 10 बजे बहाल होगी। जरुरत के मुताबिक समय बढ़ाया भी जा सकता है। इस दौरान लीज लाइनें चालू रहेगी। प्रशासन ने इसके अलावा भी किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहटा के एक राकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूवार की घटना हुई। घायल और हमलावार दोनों दसवीं कक्षा के छात्र हैं। किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी। घटना स्कूल से कुछ ही दूरी पर हुई थी। छात्र के पैर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से दो-तीन वार किए।
घायल छात्र के चिल्लाने पर शिक्षक दौड़कर पहुंचे। सूरजपोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्कूल और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घायल छात्र को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। एमबी हॉस्पिटल में उपचाररत छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है।