बिलासपुर। अपनी काफिले साथ जा रहे प्रदेश के उच्च मंत्री Umesh Patel सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। जानकारी के अनुसार रायपुर से नंदेली (रायगढ़) जा रहे थे। इसी दौरान मंगलवार की देर रात बिल्हा के भोजपुरी टोल प्लाजा के पहले ही काफिले की फॉलो गाड़ी ने तेज रफ्तार से मंत्री की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में उमेश पटेल की वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और वहीं मंत्री भी जख्मी हो गए।
Umesh Patel के समर्थक व कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे और हालचाल जाना
इस घटना मंत्री Umesh Patel बाल-बाल बच गए। मंत्री के सिर और पैर में चोट आई हैं। बताया गया कि घटना के बाद उमेश पटेल को तत्काल रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्सरे के बाद पैर में गंभीर चोट की बात कही जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद छत्तीसगढ़ भवन में उमेश पटेल आराम कर रहे हैं। इस घटना के बाद Umesh Patel के समर्थक व कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे और हालचाल जाना।
Umesh Patel की गा़डी को तेज रफ्तार फॉलो गाड़ी ने पीछे से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त फॉलो गाड़ी ने मंत्री की गा़डी को टक्कर मारी, उस वक्त आगे-आगे चल रहे मंत्री गाड़ी में ही खाना खा रहे थे। तभी तेज रफ्तार फॉलो गाड़ी ने पीछे से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना के बाद तत्काल उन्हें रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। मंत्री पटेल छत्तीसगढ़ भवन में ही रात्रि विश्राम करने के बाद रायपुर लौट गए।