बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से आ रही है जहां माफिया और राजनेता रहे अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का यूपी एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हमें सूचना मिली की असद और उसका साथी गुलाम मोहम्मद दोनों झांसी के आसपास देखे गए हैं। हमने तत्काल घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया किंतु दोनों ने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा दोनों को मार गिराया गया है, पुलिस ने कहा हमने जिंदा पकड़ना चाहते थे किंतु बदले में उन्होंने हम पर ही गोली चलाना चालू कर दिया जवाबी कार्रवाई में दोनों को मार गिराया गया।
आपको बता दें कि अतीक अहमद का बेटा प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड हत्याकांड में शामिल था। और उसने इस वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने इस पर पहले ₹200000 की इनामी राशि की घोषणा की थी जिसे बाद में बढ़ाकर ₹500000 कर दिया गया था। दोनों के पास से विदेशी हथियार और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।