Vastu Tips For New Year 2025: हर किसी की चाहत होती है कि उनके और उनके परिवार वालों के लिए नया साल सुख-समृद्धि से भरा साबित हो। जीवन के किसी पहली पर निराशा का सामना न करना पड़े। पूरे साल मां लक्ष्मी मेहरबान रहें। आप अपनी इस चाहत को पूरे करने के लिए नए साल में कुछ खास चीजें घर में जरूर लेकर आएं। वास्तु की मानें तो इन चीजों के घर में होने से कभी किसी चीज की कमी नहीं होती।
हाथी की मूर्ति
अगर आपके घर में हाथी की मूर्ति नहीं है तो नए साल के पहले दिन घर में हाथी की तस्वीर या हाथी की मूर्ति जरूर लगाएं। कहते हैं इससे पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहता है। साथ ही नौकरी व कारोबार में तरक्की मिलती है। अगर संभव हो तो चांदी की हाथी की मूर्ति खरीदें।
लाफिंग बुद्धा
अगर आपके घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति नहीं है तो नए साल में आप ये मूर्ति भी घर में ला सकते हैं। कहते हैं इससे घर की ख़ुशहाली, सुख, सम्पन्नता और समृद्धि में वृद्धि होती है। ऐसा कहते हैं कि घर के मेन गेट पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से घर में सदैव सुख-शांति बनी रहती हैं।
मोर के पंख
नए साल में आप घर में मोर पंख खरीदकर ला सकते हैं। कहते हैं मोर पंख घर लाने से रूठी किस्मत संवर सकती है। मोरपंख को बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं इससे आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है।
शंख
घर के मंदिर में शंख रखना बहुत शुभ माना जाता है। अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं या बिजनेस में लगातार नुकसान हो रहा है तो नए साल में अपने घर में शंख जरूर लाएं। कहते हैं शंख रखने और बजाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सभी कार्यों में सफलता मिलती है।
कछुआ
कछुए को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है। सुख-समृद्धि के लिए नए साल के पहले दिन आप कछुए की मूर्ति भी खरीदकर घर में ला सकते हैं।
चांदी का सिक्का
नए साल की शुरुआत में चांदी के सिक्के खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं चांदी के सिक्के को साल की शुरुआत में खरीदने पर जीवन के हर पहलू में सफलता मिलती है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है।
गोमती चक्र
कहते हैं गोमती चक्र के घर में होने से घर परिवार के लोगों पर किसी भी प्रकार की शत्रु बाधा नहीं रहती है। इसलिए नए साल में इसे लाकर सिंदूर की डिब्बी में जरूर रखें। साथ ही 11 गोमती चक्र लेकर उसे पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी।