रायपुरः CG Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। जिलों से सभी को मतदान सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। मतदान दलों के वाहनों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) से कनेक्ट किया गया है। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में सुबह 7 बजे और बाकी 69 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी। चुनाव में 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंगी हैं।
Read More : वो सिर्फ मेरा है… देवर से शादी के लिए बीच सड़क पर भिड़ गईं दो भाभियां, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
प्रदेश में 700 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं
CG Election 2023 प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं। प्रदेश में 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।
बिना वोटर ID भी दे पाएंगे वोट
भारत निर्वाचन आयोग ने 12 ऑपश्नल आईडी वोट के लिए वैलिड किए हैं। आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड को दिखाकर वो वोट कर पाएंगे।