Advertisement Carousel

लड़कियों के पैंट्स बेचकर कमाए ₹665 करोड़

women bottom wear brand Go Colors के founder आजकल काफी चर्चा में है क्योंकि इन्होंने अपनी कंपनी Go Colors se ₹665 crore की कुल रेवेन्यू की है।

कंपनी के फाउंडर गौतम सारागोई ने Go Colors नामक कंपनी की शुरुआत वर्ष 2010 में की थी यह कंपनी मूल रूप से women’s bottom wear brand है जो महिलाओं के लिए वस्त्र बनाया करती है आखिर उन्होंने इतने कम समय में इतनी बड़ी राशि का रेवेन्यू कैसे किया, क्या थी उनकी धमाकेदार स्ट्रेटजी?

Go Colors founder Gautam Saraogi ने लड़कियों के पैंट्स बेचकर कमाए ₹665 करोड़

वर्ष 2009 में गौतम की आयु मात्र 22 वर्ष थी और उस वक्त गौतम ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ली थी और अपने फैमिली बिजनेस जो की एक्सपोर्ट का कार्य करती थी उसमें शामिल होने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो चुके थे

Name Guatam Gagoi
Profession Entrepreneur
Net Worth ₹665 Crore
CEO Go Colors Pvt Ltd
Age 34 years
Intern Merridian Global Venture Pvt Ltd (2010-2011)
College University Of Madras
Education Master’s degree in marketing/marketing management general
Wife Not Known
Mother Not Known
Father Not Known
Relatives Prakash Kumar Saragoi, Rahul Saragoi
Director Winwind Power energy private limited

 

Gautam founded Company women bottom wear brand Go Colors

1 वर्ष पश्चात थी उन्होंने यह निर्णय लिया कि अब वह एक ऐसे मिशन पर कार्य करेंगे जो की एक ऐसा ब्रांड बनाएगी इसके द्वारा निर्मित किए गए प्रोडक्ट की मार्केट में काफी demand है उनका यह आइडिया काफी innovative था.

Reason’s behind founding women bottom wear brand Go Colors

गौतम मार्केट में कुछ नया करना चाहते थे जो कि अब तक किसी ने शायद नहीं किया था और अंतत उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह एक ऐसी कंपनी का करेंगे जो की महिलाओं के bottom wear से संबंधित वस्त्रो का निर्माण करेगी, इसके पीछे दो मुख्य कारण है-

प्रथम कारण यह है कि अब लोग साड़ी और सलवार कमीज कम मात्रा में पहन कर फैशन वाले वेस्टन के तरफ अधिक बढ़ रहे हैं।

द्वितीय कारण यह है कि अभी तक मार्केट में bottom wear के लिए कोई बड़ी ब्रांड नहीं थी।

और इस तरह से उन्होंने women bottom wear brand Go Colors नामक कंपनी की शुरुआत अपने परिवार जनों, राहुल और प्रकाश सारागोई के साथ किया।

women bottom wear brand Go Colors के products लड़कियों के पैंट्स एत्यादि

शुरुआत में गो कलर्स कंपनी मुख्य रूप से केवल दो ही वस्त्रो का व्यवसाय किया करती थी चूड़ीदार और लेगिंग्स लेकिन अभी आप ब्रांड 50 से भी अधिक वस्त्रो का व्यवसाय करती है जैसे प्लाजो, पटियाला सलवार, जेगिंग्स, डेनिम, जॉगर्स और 100 से भी अधिक कलर में यह प्रदान करती है इस ब्रांड के लगभग 3000 SKU’s है।

Gautan Saragoi stratedgy for women bottom wear brand Go Colors

अप्रैल 2011 में गौतम ने एक स्ट्रेटजी अपनी और जिससे कि डायरेक्ट कंजूमर का इंगेजमेंट उनकी कंपनी में काफी बढ़ गया और वर्ष 2014 तक इनकी कंपनी ने 80 kiosk scale कर लिए।

और जल्द ही Sequoia Capital India ने इनकी कंपनी में 10 मिलियन डॉलर का investment किया और इनकी कंपनी की पहली outsider invester बनी कुछ ही महीने में उनकी कंपनी ने एक लंबी छलांग लगाई और FY14 में 26cr से FY15 में 46cr पर पहुंच गई।

हालांकि covid के दौरान ढेर सारी कंपनियां में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन गौतम सारागोई की कंपनी को कलर्स बड़े ही दृढ़ता के साथ विकास कर रही थी और इस वक्त गौतम ने EBOs और ऑफलाइन स्ट्रेटजी का सहारा लिया था।

और अब इसका result आपके सामने है कंपनी ने ₹665 करोड़ की कुल रेवेन्यू की है जिसमें से इसने ₹82.8 करोड़ की profit generate की है

FAQs-

Q.क्या Go Colors से एक भारतीय ब्रांड है?

गो कलर्स एक पूर्ण रूप से भारतीय ब्रांड है ।

Q.women bottom wear brand Go Colors के सीईओ कौन है?

इसके सीईओ Gautam Gagoi है।

Q.गो कलर्स की टोटल रेवेन्यू कितनी है?

Rs.655-Rs.690

Q.गो कलर्स फैशन की आईपीओ मूल्य कितनी है?

135.46 times