योगाश्रम की आड़ में नशे का कारोबार करते योगी बाबा गिरफ्तार, अनैतिक सामान भी जब्त…

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ स्थित एक फार्म हाऊस में योगा आश्रम की आड़ में गांजा सहित नशे का अन्य कारोबार करने का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस इस मामले में फार्म हाऊस में छापामार कार्रवाई कर 2 किलो गांजा सहित नशे में उपयोग करने वाले अन्य सामान को जब्त कर तथाकथित योग बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
डोंगरगढ़ पुलिस के मुताबिक नगर के प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित एक फार्म हाऊस में गांजा व अन्य नशे का कारोबार चलाने की जानकारी मुखबिर से मिली थी। पुलिस टीम बना कर फार्म हाऊस पहुंची और छापामार कार्रवाई कर तलाशी ली। पुलिस इस मामले में तथाकथित योग बाबा फार्म हाऊस संचालक कांती अग्रवाल (45) निवासी प्रज्ञागिरी पहाड़ी डोंगरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a comment
Leave a comment