सबसे तीखी मिर्च खाने के बाद उफ्फ तक
नहीं की, हैरान रह गए वहां मौजूद लोग
सैन डिएगो। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते। इसके लिए दिमाग के साथ-साथ हिम्मत की भी जरूरत होती है। हाल ही में ऐसे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के वीडियोज सामने आये हैं, जिन्हें देखने के बाद अच्छे-अच्छों को सोचना पड़ जाए। एक बार फिर एक रिकॉर्ड ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। हाल ही में एक शख्स का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने के लिए एक के बाद एक तीन, दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कैरोलीना रीपर चबा डाली।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ने एक बाद एक दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कैरोलीना रीपर चबा डाली, वो भी महज 8.72 सेकंड में। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम ग्रेगरी फोस्टर बताया जा रहा है, जिन्होंने डाउनटाउन सैन डिएगो के सी पोर्ट शॉपिंग सेंटर में सबसे तेज समय में तीन कैरोलिना रीपर मिर्च खाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बताया जा रहा है कि ग्रेगरी को तीखा खाना बेहद पसंद है, जिसकी वजह से उसने ऐसा करने को सोचा। इसके साथ ही ग्रेगरी फोस्टर, माइक जैक द्वारा बनाए गए 9.72 सेकंड के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने पेज से शेयर किया है। बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड अपने इंस्टाग्राम पेज से नियमित रूप से थ्रोबैक वीडियो और तस्वीरें साझा करता है। इस वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो कुछ शख्स के इस कारनामे से दंग हैं।
एक अन्य कमेंट में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने सूचित किया है कि, ‘अमेरिका के साउथ कैरोलिना में विन्थ्रोप विश्वविद्यालय द्वारा किए गए परीक्षणों के अनुसार, कैरोलिना रीपर काली मिर्च सबसे तीखी मिर्च है। इस मिर्च की औसत 1,641,183 स्कोविल हीट यूनिट (एसएचयू) है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। संदर्भ के लिए, एक जलपीनो काली मिर्च लगभग 2,500-8,000 एसएचयू होती है।’