भोपाल। एक ओर सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जहां देश के कोने कोने कई दिग्गज हस्तियां इस शुभ कार्य में शिरकत करेंगी। इतना ही नहीं अधिक संख्या में साधु संतों का जमावड़ा देखने को भी मिलेगा। कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री से लेकर वरिष्ठ नेता भी कल अयोध्या पहुंचेगे। तो वहीं मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने रामलला की दूसरी नगरी ओरछा में रहने का विचार बनाया है।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी…
सीएम डॉ. मोहन यादव ओरछा में विराजमान रामलला के साथ रामोत्सव मनाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कल 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय है। 500 वर्ष के लंबे संघर्ष व प्रतिक्षा के बाद अयोध्या में भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं। इस शुभ कार्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी…
सीएम ने कहा कि पूरा देश धार्मिक भक्ति-भाव में डूबा हुआ है। आइए, प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर हम सभी मिलकर दिवाली मनाएं, अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाएं, रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ करें। मैं स्वयं श्रीराम राजा मंदिर ओरछा में आयोजित कार्यक्रम से इस पल का साक्षी बनूंगा। मेरी आप सभी से अपील है कि इस अद्भुत पल के साक्षी बनें। मेरी ओर से आपको श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की बहुत-बहुत बधाई।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी…