सुकमा: 5 villagers were killed in this district of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के सुकमा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। जादू टोना के शक में 5 ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है। इन लोगों की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या की गई है। यह कोन्टा थाना क्षेत्र के एतकल गांव की घटना है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी मिलने के बाद जिले के SP और पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और घटना की जानकारी ली जा रही है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इनमें 3 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं। रविवार को गांव के ही कुछ लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामला कोंटा और जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है। हत्या करने वाले सभी आरोपी उसी ग्राम के हैं । थाना कोंटा के कैंप मुरलीगुडा के समीप स्थित ग्राम इटकल की यह पूरी घटना बताई जा रही है।
बलौदाबाजार में भी जादू-टोने के शक में चार की हत्या
इससे 4 दिन पहले बलौदाबाजार में भी जादू-टोने के शक में ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया था। वहां भी एक ही परिवार के 4 लोगों का हथौड़े से सिर कुचल दिया गया। मृतकों में दो बहनें, भाई और एक साल का एक बच्चा शामिल थे। सभी के शव गुरुवार रात को एक मकान में मिले। इस मामले में भी पुलिस ने गांव के ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।