Surgery in women मॉडर्न लाइफ में इंसान को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पहले के समय में इंसान का खानपान बैलेंस रहता था. सही मात्रा में प्रोटीन से लेकर फाइबर तक मिलता था. ऐसे में बीमारियां कम हुआ करती थीं. आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल काफी बदल गई है. उनके पास अपने खाने पीने में बैलेंस बनाने का समय नहीं है. बाहर से ही कुछ मंगवा कर या फिर जंक खाकर वो अपना पेट भर लेते हैं. लेकिन ऐसा करना हेल्थ के लिए काफी घातक साबित हो सकता है.
Read more: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, महंगाई भत्ते में हुई इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी
Surgery in woman सोशल मीडिया पर चीन की एक महिला का केस वायरल हो रहा है. इस महिला को कई सालों से कब्ज की समस्या थी. उसका पेट ही साफ़ नहीं होता था. चाहे कितनी भी दवाइयां खा लो, पेट में गैस की समस्या रहती थी और उसे पॉटी भी ठीक से नहीं होती थी. जब सालों तक उसका ऐसा ही हाल रहा, तब उसने डॉक्टर्स से मिलने का फैसला किया. कब्ज के कारण उसका पेट फूल गया था. उससे बिस्तर छोड़ने तक का काम नहीं हो पा रहा था. ऐसे में डॉक्टर्स ने उसकी सर्जरी का फैसला किया.
Read more: पत्नी ने बताया नामर्द तो पति ने साले को भेजा अश्लील वीडियो, ससुराल में मचा बवाल
जमा थी इतनी गंदगी
Surgery in womanचीन की रहने वाली इस महिला की पहचान Hua नाम से हुई. 53 साल की हुआ ने बाद अपने पेट दर्द की समस्या से छुटकारा पाया. दावा है कि वो कई सालों से कब्ज की समस्या से ग्रसित थी. जब समस्या बर्दाश्त से बाहर हो गई तब उसने ईस्टर्न चाइना के Zhejiang University First Hospital के डॉक्टर्स से मदद मांगी. उन्होंने जैसे ही हुआ की सर्जरी की, सब के सब हैरान रह गए. उसके पेट में करीब बीस किलो की गंदगी जमा थी. जिसे ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया.
Read more : एक बार फिर सोशल मीडिया में वायरल हुआ अंजलि अरोड़ा का वीडियो
अजगर जैसा था आकार
महिला के पेट में सालों की गंदगी जमा थी. उसने कई सालों से अच्छे से पॉटी नहीं की थी. पेट में जमा गंदगी की वजह से वो सांस नहीं ले पा रही थी. जब सर्जरी हुई तब उसके पेट से करीब 3 फ़ीट लंबा सांप के आकार का जमा पॉटी निकाला गया. डॉक्टर्स के मुताबिक़, ये एक फुटबॉल के आकार का था. पॉटी की वजह से उसके बॉडी के दूसरे ऑर्गन्स दबने लगे थे. जांच में पता चला कि उसे कब्ज उसके बर्थ डिफेक्ट के कारण है. इस वजह से सर्जरी का सहारा लिया गया.
सालों तक महिला का पेट नहीं हुआ था साफ, सर्जरी कर डॉक्टरों ने निकाला पॉटी
Leave a comment
Leave a comment