Sofia Ansari Viral Video: सोशल मीडिया पर हर वक्त आग लगाना कोई सोफिया अंसारी ( Sofia Ansari) से सीखे . हर दिन वो सोशल मिडिया का पारा बढ़ाने के लिए रेडी रहती है . उनकी वीडियो देख उनके फेन्स भी गदगद हो जाते है .
सोफिया अंसारी अपने ग्लैमरस और अपने लुक्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपनी बलखाती अदाओं से वो करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. उनके चाहने वाले उनकी तस्वीरें और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में सोफिया ने अपने फैंस के लिए नया वीडियो अपलोड किया है. जिस देख कर लोगों की सांसे अटक गई हैं.
बाथरूम में दिखाया हॉट मूव्स
सोफिया इस वीडियो में काफी गजब स्टाइल में नजर आ रही हैं, वो बेशर्म रंग गाने पर कातिलाना पोज देती हुई दिख रही है. इस वीडियो में वो काफी हसीन लग रही हैं. कैमरे के सामने अपनी अदाओं से लोगों को घायल कर रही हैं. सोफिया एक के बाद एक किलर पोज देते दिखाई दे रही हैं.
कहीं पे पसंद कहीं पर ट्रोल हुई सोफिया अंसारी ( Sofia Ansari)
ऐसे में वीडियो में कुछ ऐसा दिख गया कि लोगों की नजरें एक ही जगह टिक गईं. इस वीडियो में वो काफी अच्छे मूव्स गाने पर दिखा रही हैं. जहां एक तरफ कुछ लोगों को सोफिया का ये वीडियो पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोग सोफिया को ट्रोल भी कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर 9.5 मिलियन फॉलोअर्स
सोशल मिडिया असंरी के इंस्टाग्राम पर 9.3 मिलीयन फॉलोअर्स है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. हसीना के बारे में कहा जाता है कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है वो वहीं करती हैं जो उनके दिल में आता है. सोफिया ना ही ट्रोलर्स को कभी जवाब देती हैं. लेकिन कमेंट में लोग अलग ही लेवल की बात करते है.
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h