बलौदाबाजार। समाधान सेल ने अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा है। सेल को हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने घर की बाड़ी में गांजे की खेती की है। इस पर राजादेवरी थाने से पुलिस टीम को संबंधित व्यक्ति की पड़ताल के लिए रवाना किया गया।
राजादेवरी गांव पुलिस जब आरोपी शौकीलाल चौहान (37) के घर की बाड़ी पहुंची, तो वहां गांजे का पौधा लगा मिला। आरोपी को फौरन गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से मिले गांजे के पौधे का वजन 1.50 किलो बताया जा रहा है।
इसकी कलियों की कीमत बाजार में 7000 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने गांजे का पौधे जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत अपराध दर्ज किया है।